उत्तराखंडदेहरादून

सड़क पर दारू पीकर बवाल करने वाला बॉबी कटारिया गिरफ्तार, 6 अक्टूबर को देहरादून कोर्ट में होगी पेशी

आपको बता दें की उत्तराखंड पुलिस की लिस्ट में वांटेड यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आगामी 6 अक्टूबर तक B वारंट के तहत देहरादून कोर्ट में पेश होना होगा.

खुलेआम सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीने के मामले में फरार ब्लॉगर बॉबी कटारिया को उत्तराखंड की पुलिस देहरादून लाने की तैयारी में जुट गई है. आपको बता दें की उत्तराखंड पुलिस की लिस्ट में वांटेड यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आगामी 6 अक्टूबर तक B वारंट के तहत देहरादून कोर्ट में पेश होना होगा. एसपी सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक, दूसरी बार देहरादून कोर्ट से बी वारंट जारी कर पेश होने की तिथि मुकर्रर की गई है. जानकारी के मुताबिक, इससे पहले बीती 27 सितंबर को देहरादून थाना कैंट पुलिस के याचिका पर कोर्ट ने बॉबी कटारिया के खिलाफ B वारंट जारी किया था. जिसके तहत बॉबी को एक अक्टूबर को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते दिल्ली पुलिस उसे तिहाड़ जेल से तय तारीख पर देहरादून लाकर कोर्ट में पेश नहीं कर सकी. ऐसे में एक अक्टूबर को फिर से थाना कैंट पुलिस ने B वारंट की अर्जी कोर्ट में लगाई. 

जिसके बाद पुलिस की अपील को कोर्ट ने फिर मंजूर करते हुए 6 अक्टूबर को पेश होने के आदेश जारी किए हैं. गौरतलब है कि 10 अगस्त को देहरादून में बॉबी कटारिया का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बॉबी कटारिया सड़क पर बैठकर शराब पी रहा था. 11 अगस्त को देहरादून पुलिस ने बॉबी कटारिया के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज किया था. बॉबी कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह हाथ पांव मारती रही, लेकिन कटारिया का पता नहीं लगा पाई. आखिरकार पुलिस ने गुरुग्राम पहुंचकर बॉबी कटारिया के घर कुर्की की नोटिस को चस्पा किया और 1 महीने का टाइम दिया गया था. इसके बाद बॉबी कटारिया ने दिल्ली कोर्ट में सरेंडर कर दिया.अब बॉबी कटारिया को लेकर उत्तराखंड की पुलिस यहां लाने वाली है. बॉबी कटारिया से पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  गढ़वाल में दर्दनाक हादसा.. शादी समारोह से लौट रहा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 5 लोग घायल
Back to top button