देश कोरोना को आए 3 साल होने को है लेकिन अब तक इसका कहर कम नहीं हुआ है. जैसे ही लगता है कि अब यह खत्म होने वाला है वैसे ही इसकी रफ्तार बढ़ जाती है. उत्तराखंड में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा संक्रमित पाए जा चुके हैं, पड़ोसी राज्य यूपी और दिल्ली में संक्रमण लगातार गंभीर होता जा रहा है इसके बावजूद उत्तराखंड में कोरोना के मामले अभी भले ही तेज़ी से न बढ़ रहे हों, लेकिन खतरा तो है! कोरोना की चौथी लहर के आहट को देखते हुए उत्तराखंड की धामी सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. दरअसल उत्तराखंड सरकार जल्द ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का कोविड टेस्ट कराने जा रही है. वहीं कोरोना से और बचाव के लिए टेस्टिंग की क्षमता को भी दो गुना बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
दरअसल, बढ़ती गर्मी के बीच दिल्ली-यूपी सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी उत्तराखंड़ आते हैं. इस देखते हुए उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के बढ़ने का खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार बॉर्डर पर ही पर्यटकों और यात्रियों की कोविड टेस्ट शुरू करेगी. माना जा रहा है कि कोरोना की चौथी लहर कई जगों पर आ चुकी है जबकि कई जगहों पर आने वाली है. बीते एक सप्ताह से नए मामलों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट के सामने आने की आशंका जताई है जो ज्यादा चिंता की बात है क्योंकि यह वेरिएंट तेजी से एक से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करता है.