उत्तराखंड

बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, बाबा बद्रीविशाल के किए भव्य दर्शन

फिल्म अभिनेता रजनीकांत इन दिनों उत्तराखण्ड पहुंचे हुए है. इससे पहले वह ऋषिकेश में दयानंद आश्रम में थे और अब वह बीते शनिवार देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ पहुंचे.

फिल्म अभिनेता रजनीकांत इन दिनों उत्तराखण्ड पहुंचे हुए है. इससे पहले वह ऋषिकेश में दयानंद आश्रम में थे और अब वह बीते शनिवार देर शाम भगवान बदरीविशाल के दर्शन करने बद्रीनाथ पहुंचे. इस अवसर पर श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया तथा भगवान बदरी विशाल का प्रसाद एवं तुलसी माला भेंट की. वहीं, इस संबंध में बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया की जाने-माने फिल्म अभिनेता रजनीकांत  दयानंद आश्रम ऋषिकेश से आज शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे तथा शायंकाल को भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये.

उन्होंने भगवान बदरीविशाल की शायंकालीन पूजा -स्वर्ण आरती  में भी शामिल हुए. मंदिर दर्शन के पश्चात फिल्म अभिनेता बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी मिले. फिल्म अभिनेता ने कहा  कि बदरीनाथ धाम के दर्शन से वह अविभूत है भगवान से जन कल्याण  तथा देश के सुख समृद्धि की कामना करते है. इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ठ, नायब रावल अमरनाथ नंबूदरी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित थाना प्रभारी केसी भट्ट, नोडल अधिकारी विवेक थपलियाल, प्रबंधक अजय सती विकास सनवाल आदि मौजूद रहे. आज फिल्म अभिनेता बदरीनाथ में ही प्रवास करेंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: आशीष बनकर हसीन सैफी ने युवती से किया लव जिहाद, धर्मांतरण का बनाया दबाव
Back to top button