उत्तराखंडक्राइम

देहरादून में सड़क पर कार चालक की खुलेआम गुंडागर्दी, पिस्तौल दिखाकर युवक को दी जान से मारने की धमकी

थाना कैंट क्षेत्र में एक राह चलते व्यक्ति की ओर से एक कार चालक का वीडियो बनाया गया. वीडियो में एक कार चालक असलहा दिखाकर गालीगलौज करते हुए धमकाया जा रहा है.

देहरादून में कार चालक की गुंडई उसी पर भारी पड़ गई. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया है. जानकारी के अनुसार 26 जनवरी को थाना कैंट क्षेत्र में एक राह चलते व्यक्ति की ओर से एक कार चालक का वीडियो बनाया गया. वीडियो में एक कार चालक असलहा दिखाकर गालीगलौज करते हुए धमकाया जा रहा है. वीडियो एसएसपी देहरादून के संज्ञान में आने पर एसएसपी ने तत्काल थाना प्रभारी कैंट को कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए. एसएसपी के निर्देशानुसार कार चालक की तलाश की गई तो उक्त वाहन चालक व्यक्ति विवेक अग्रवाल निवासी राजेंद्र नगर का होना पाया गया.

यह भी पढ़ें -  PM मोदी से मिले CM पुष्कर सिंह धामी, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

पूरे प्रकरण की जानकारी करते हुए विवेक अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई व आसपास जानकारी की गई तो अंकुर कुमार निवासी जीएमएस रोड बल्लीवाला ने बताया कि विवेक अग्रवाल ने उसे जान से मारने की नीयत से उससे रोककर अपने लाइसेंसी गन से उस पर फायर किया गया व उसको डरा धमकाकर गया. एसएसपी के निर्देशानुसार तत्काल विवेक अग्रवाल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसको गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने कहा कि स्ट्रीट क्राइम की गुंडागर्दी पर पूरी तरह से लगाम लगाई जाएगी. पहले मोबाइल छीनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई अब ऐसे लोगों पर तत्काल सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Back to top button