उत्तराखंड से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है पौड़ी जिले में आज 4 सितंबर को शादी की खुशियां मातम में बदल गईं जब बारातियों से भरी एक बस 300 मीटर गहरी नयार नदी में गिर गई. जानकारी के मुताबिक बारात लालढांग से काड़ातल्ला जा रही थी, तभी बीच रास्ते में बीरोंखाल में सीमडी बैंड के पास तेज रफ्तार बस पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और बस सीधे नयार नदी में जा गिरी. शुरूआती जानकारी में पता चला है कि बस में करीब 40 से अधिक लोग सवार थे। साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम ने अभीतक 8 शवों को निकाला है. अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है. मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है.