उत्तराखंड में कुमाऊं मंडल से गढ़वाल मंडल तक दर्दनाक सड़क हादसों का सिलसिला जारी है हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है. खासतौर पर हमारी आपसे अपील है कि बरसात के मौसम में पहाड़ों में संभलकर ही वाहन चलाएं. एक दुखद खबर उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से सामने आ रही है. जहाँ गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया. इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था.
कंडीसौड़ से पहले कोटी गाड में वाहन अनियंत्रित हो गया और पैराफीट तोड़ते हुए खाई में गिर गया. खाई में गिरते ही वाहन में आग लग गई. जिससे वाहन सवार छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय निवासियों ने वाहन खाई में गिरते हुए देखा तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने वाहन में लगी आग पानी डालकर बुझाई. साथ ही हादसे की सूचना प्रशासन को दी इस संबंध में तहसीलदार किशन सिंह महंत ने बताया कि वाहन में छह लोग सवार थे. इनमें पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं. तीन शव वाहन के अंदर ही थे, जो आग में जल गए हैं, जबकि तीन शव वाहन से बाहर पड़े थे. कंडीसौड़ के तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है।