उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में ट्रैवल करना इन दिनों खतरे को आमंत्रण देने जैसा है. वहीं प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का सबब बनी हुई हैं आज फिर बागेश्वर जिले में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन मालता के पास बुधवार मध्यरात्रि एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई . जबकि चालक की हालत गम्भीर बनी हुई है. बताया जा रहा है की चारों बागेश्वर से रामलीला देखकर घर वापस जा रहे थे. अचानक मालता रोड के पास कार से नियंत्रण खो बैठे. कार करीब 200 मीटर नीचे मेहनरबुंगा सड़क में गिर गई.
कार खाई में गिरने की सूचना पाकर स्थानीय लोगों, पुलिस व फायर विभाग के द्वारा रेक्स्यू अभियान चलाया गया. प्रभारी फायर अधिकारी गणेश चंद्र ने बताया की घटना में मनोज कुमार पुत्र पूरन उम्र 35 वर्ष तहसील बागेश्वर ग्राम सिमतोली दफौट (घायल) हो गया. वहीं विजय सिंह पुत्र सुरेश सिंह सिमतोली उम्र 30 वर्ष, रोहित पुत्र भूपाल सिंह उम्र 20 वर्ष, सुनील सिंह पुत्र सुरेश सिंह उम्र 21 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई है. शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. उधर घायल का उपचार जारी है. इधर तीनों युवकों की मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है. स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है.