उत्तराखंड में कोरोना फिर पकड़ रहा है रफ्तार, बीते 24 घंटे में सामने आये 183 नए मामले
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं, जबकि 117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 808 पहुंच गई है.
देश में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. पिछले तीन-चार दिन की बात करें तो उत्तराखंड में फिर से कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं. आज की बात करें तो बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 183 नए मरीज मिले हैं, जबकि 117 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 808 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 9.95% है.
वहीँ अगर जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में देहरादून में 113 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, हरिद्वार में 9, नैनीताल में 40 कोरोना मरीज मिले हैं. अल्मोड़ा में 7, चमोली में 2, पौड़ी गढ़वाल में 1, पिथौरागढ़ में 3, व टिहरी और उधमसिंह नगर में 4-4 कोरोना मरीज मिले हैं. देहरादून सीएमओ डॉ मनोज उप्रेती ने बताया कि कोरोना कभी खत्म नहीं हुआ था. इस समय मौसम में बदलाव के कारण कोरोना के मामले बढ़े हैं. डॉ उप्रेती ने कहा कि पहले मौसम गर्म था. अब बारिश के बाद तापमान गिरने से सर्दी जुकाम के मामले बढ़े हैं. ऐसे में जिनकी भी जांच हो रही है, वह पॉजिटिव आ रहे हैं. इसलिए पिछले तीन-चार दिनों में कोविड-19 के मामलों की पूरे उत्तराखंड में बढ़ोत्तरी हुई है.