उत्तराखंडहेल्थ बुलेटिन

उत्तराखण्ड में 2320 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, 10 मरीजों की मौत, 2490 नए मामले

उत्‍तराखंड में कोरेाना से मौत का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2,490 नए कोरोना मरीज मिले हैं. 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. 2,320 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के 72,917 मामले सामने आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 8.87% है. इनमें से 39,632 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट घटकर 54.35% हो गया है. एक्टिव केस 30,985 अभी भी है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 जनवरी से अभी तक 113 पहुंच गया है.

जिलेवार आंकड़े

  • अल्मोड़ा में – 127
  • बागेश्वर में – 93
  • चमोली में – 118
  • चंपावत में – 20
  • देहरादून में – 1005
  • हरिद्वार में – 241
  • नैनीताल में – 222
  • पौड़ी गढ़वाल में – 125
  • पिथौरागढ़ में – 134
  • रुद्रप्रयाग में – 186
  • टिहरी गढ़वाल में – 79
  • ऊधमसिंह नगर में – 108
  • उत्तरकाशी में – 32
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के सभी विधायकों को आज देहरादून में बुलावा, भव्य और दिव्य होगा सीएम का शपथ ग्रहण समारोह

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:-

उत्‍तराखंड में 1,02,640 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है. अभी तक कुल 70,53,919 लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 3,94,877 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button