उत्तराखंड: कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन ने बढ़ाई चिंता, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है.
कोरोना एक बार फिर डराने लगा है. देश में अब जिस रफ्तार से कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है, उससे चौथी लहर आने का खतरा सामने खड़ा हो गया है. महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, हरियाणा समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है. वहीँ उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने सभी जिलों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग करने साथ ही जांचें बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बी-4 और बी-6 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. प्रदेश में चारधाम यात्रा चल रही है.
कई राज्यों से तीर्थयात्री उत्तराखंड में पहुंच रहे हैं. हालांकि प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर सभी जिलों को सैंपल जांच बढ़ाने के साथ कोरोना संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि संक्रमण का कोई नया वैरिएंट का मामला सामने नहीं आया है. सभी जिलों को कोविड संक्रमित व्यक्ति की नियमित निगरानी रखने के साथ जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा गया है. प्रदेश में वर्तमान में 316 सक्रिय मामले हैं. इसमें अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में रह कर ठीक हो रहे हैं.