उत्तराखंड

बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग, यहां करें रजिस्ट्रेशन

यात्राकाल में विशेष पूजाओं के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है. इसीलिए मंदिर समिति की ओर से आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है.

अगर आप बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूजा के लिए आज ही बुकिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. बता दें की श्रद्धालु अपनी सुविधा के हिसाब से छह माह की यात्रा के लिए आज से अपनी बुकिंग करा सकेंगे आपको बता दें की उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग होने के बाद मंदिर समिति ने वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in  को दोबारा सुचारु कर दिया है आगामी छह मई को केदारनाथ और आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं. इसी के साथ दोनों धाम में विशेष पूजाएं भी शुरू हो जाएंगी. 

पूजाओं के लिए मंदिर समिति की ओर से एडवांस बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है, जो आनलाइन होती है. यात्राकाल में विशेष पूजाओं के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है. इसीलिए मंदिर समिति की ओर से आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालु मंदिर समिति की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर पूजाओं की बुकिंग कर सकते हैं. गूगल में वेबसाइट सर्च करने पर पूजाओं का विवरण व बुकिंग का आप्शन आएगा. वहां श्रद्धालु अपना व परिवार के सदस्यों का नाम, गोत्र, शहर का नाम दर्ज करना होगा. साथ ही कौन-सी पूजा करवानी है, इसका भी उल्लेख जरूरी है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, दो वीर सपूतों को मिला सेना मेडल..पढ़िए वीरता की कहानी
Back to top button