कोटद्वार के गोविंद नगर से लापता चल रहे तीन किशोरों के शव दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर 5 वें मील के पास मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक तीन किशोर 9 सितंबर की सुबह घर से दो पहिया वाहन से निकले थे. कुंभीचौड़ क्षेत्र में इन तीनों को स्कूटी पर जाते देखा गया था. लेकिन, शाम तक किशोर घर वापस नहीं लौटे. घर ना लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. पुलिस ने भी क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाल तीनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी थी. लेकिन परिजनों और पुलिस को किशोरों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी थी.
आज सुबह दोपहिया वाहन सड़क के नीचे पड़ा मिला. घटना के बाद परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आंशका जताई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया में यह घटना सड़क दुघर्टना लग रही है. पुलिस ने तीनों किशोरों के शवों को कब्जे में लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने कहा कि मामला हादसा प्रतीक हो रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों सिद्धबली मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर निकले थे.