ऑनलाइन ठगों का गिरोह प्रदेश में सक्रिय हो चुका है, और ऐसे फ्रॉड के कई मामले उत्तराखंड में सामने आ रहे हैं. बैंकों द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है मगर उसके बावजूद भी लोग अपना पैसा गंवा रहे हैं. एक जरा सी लापरवाही से लोगों की मेहनत की कमाई पलक झपकते ही उनके बैंक से गायब हो जा रही है. ऑनलाइन ठगी का ताजा मामला ऋषिकेश से सामने आया है. जहां रायवाला सैनिक छावनी में रहने वाले एक सूबेदार साइबर ठगी का शिकार बन गया. बता दे कि ठगों ने सूबेदार के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए.
थाना रायवाला प्रभारी भुवन चंद्र पुजारी ने बताया कि सूबेदार विजेंद्र कुमार ने थाना रायवाला में तहरीर देते हुए बताया कि बीते 26 नवंबर को उनके मोबाइल फोन पर जिओ कंपनी की तरफ से फोन आया, जिसमें नंबर की जांच करवाने के लिए एक मेसेज भेजा गया. जैसे ही सूबेदार ने उस नंबर पर कॉल की तो उन्हें दस रुपये का रिचार्ज करने के लिए बताया गया. जैसे ही उन्होंने रिचार्ज के लिए अपना एटीएम नंबर व सीवीवी नंबर टाइप किया तो उनके खाते से एक लाख चार हजार 612 रुपये निकलने का संदेश आ गया. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी करने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.