उत्तराखंडपौड़ी गढ़वालवायरल न्यूज़

सतपुली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल

पौड़ी ब्लॉक मुख्यालय से 35 किमी दूर घेरवा गांव में मैक्स वाहन संख्या UK-12 TA 5455 खाई में जा गिरा. हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. वहीँ पौड़ी जिले में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं. पहले हादसे में एक मैक्स गहरी खाई में गिर गई, जिसमें छह यात्रियों की मौत और चार ग्रामीण घायल हो गए. जबकि, दूसरे सड़क हादसे में एक अन्य मैक्स गाड़ी के खाई में गिरने से 11 यात्री घायल हो गए हैं.

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक जहरीखाल विकासखंड में टसीला के समीप सतपुली दुधारखाल सिद्धखाल मोटर मार्ग पर धुमाकोट से हंस अस्पताल सतपुली जा रही है मैक्स वाहन संख्या UK-12 TA 5455 खाई में जा गिरी. हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं.एक मैक्स के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक समेत उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुधारखाल पुलिस, एसडीआरएफ समेत ग्रामीणों ने सभी घायलों को खाई से निकालकर हंस अस्पताल सतपुली पहुंचाया. वहीँ हादसे का कारण चालक को नींद आना बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम विभाग का अलर्ट, इन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी 
Back to top button