उत्तराखंडवायरल न्यूज़हल्द्वानी

उत्तराखंड से सनसनीखेज खबर, यहाँ फंदे से लटका मिला रिटायर्ड दारोगा का शव

हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां सेवानिवृत्त वन दारोगा का शव पेड़ से लटका मिला है. पुलिस पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है.

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.जहां सेवानिवृत्त वन दारोगा का शव पेड़ से लटका मिला.मृतक की शिनाख्त उसने जेब में रखे कागजात से हुई.वहीं स्वजनों को मामले की जानकारी देकर शव को मोर्चरी में रखा गया.पुलिस पूरे मामले की विवेचना में जुटी है जानकारी के अनुसार, पीलीकोठी स्थित पंचशील कॉलोनी फेस टू, हल्द्वानी निवासी आनंद लाल (उम्र 66 वर्ष) पुत्र भगवत लाल शाह, 06 साल पहले वन दरोगा पद से सेवानिवृत्त थे.बुधवार को वह साइकिल लेकर घर से निकले थे, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे.जिसके बाद स्वजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.उसने मौत से पहले अपने रिश्तेदारों व स्वजनों के मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजेे थे.

इस बीच दिन में बीट वाचर ने बेलबाबा के पास पीएनसी स्टोन क्रशर के पीछे जंगल में उनके लटके होने की सूचना पुलिस को दी.पुलिस ने पेड़ पर लटके शख्स को नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.मृतक की शिनाख्त उसने जेब में रखे कागजात से हुई.जिस पेड़ में फंदा लगाया है, उसकी ऊंचाई लगभग साढ़े छह फीट है.फंदे पर लटके सेवानिवृत्त दारोगा के पैरों के नीचे उनकी साइकिल गिरी हुई थी.जिससे पुलिस मान रही है कि फंदा लगाते समय साइकिल की मदद ली होगी और साइकिल गिरते ही फंदे से गला कस गया.

वहीं स्वजनों को मामले की जानकारी देकर शव को मोर्चरी में रखा गया.पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया जाएगा.वहीं चौकी इंचार्ज संजित राठौर ने बताया कि, मृतक आनंद लाल शाह ने खुदकुशी से पहले अपने परिवार व रिश्तेदारों के मोबाइल पर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मैसेज भेजा था.मृतक की जेब में मिले मोबाइल व अन्य कागजों को कब्जे में ले लिया है. पूरे मामले की विवेचना की जा रही है.

यह भी पढ़ें -  देवभूमि की धर्मनगरी में पाप! गेस्ट हाउस में चल रहा देह व्यापार का धंधा, चार महिला सहित सात लोग गिरफ्तार
Back to top button