उत्तराखंडचारधाम/पर्यटन
Trending

केदारनाथ धाम के लिए चार अप्रैल से शुरू होगी हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग, जानिए किराया

4 अप्रैल से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाली है और अभी से इसके लिए लोग पूछताछ करने लगे हैं.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हेली सेवा के संचालन का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. 4 अप्रैल से केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू होने वाली है और अभी से इसके लिए लोग पूछताछ करने लगे हैं. इस सेवा के लिहाज़ से श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर यह है कि इस साल हेली सेवा का किराया नहीं बढ़ेगा और श्रद्धालुओं को वही कीमत अदा करनी होगी, जो 2020 में थी. हालांकि पिछले दो सालों में इस सेवा का उपयोग Covid-19 के चलते उपयुक्त ढंग से नहीं हो सका, लेकिन इस साल इसके सुचारू होने की उम्मीद है.

आपको बता दें की छह मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम के लिए नौ हेली ऑपरेटर कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जाएगा.उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण की ओर से चार अप्रैल से केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग शुरू की जाएगी.देश दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों को heliservices.uk.gov.in पर ही बुकिंग की सुविधा मिलेगी. सचिव नागरिक उड्डयन दिलीप जावलकर का कहना है कि हेली सेवाओं की 4 अप्रैल से बुकिंग शुरू कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी हेली सेवाओं का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, अगले दो दिन इन जिलों में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

हेलीपैड             किराया

  • गुप्तकाशी से –     7750    
  • फाटा से    –        4720    
  • सिरसी से    –      4680
Back to top button