उत्तराखंडदेहरादूनवायरल न्यूज़

उत्तराखंड: नंदा-गौरा कन्याधन योजना के लिए बढ़ाई गई अंतिम तारीख, जानिए कबतक करें आवेदन

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालिकाओं के लिए संचालित नंदा-गौरा योजना में पात्र लाभार्थी अब 30 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे.

राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली नंदा गौरा योजना में इस बार नए प्रारूप में आवेदन मांगे गए हैं. इस योजना के तहत छात्राओं को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस योजना के लिए पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी जिसे अब बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि अब इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर कर दी गई है. जिसके आदेश जारी कर दिए गए है. योजना के तहत पात्र परिवार की दो बालिकाओं को अलग-अलग समय पर आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है.

इस योजना के तहत इंटर की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद छात्राओं को 51000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी ये सहायता राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी. शासन ने आवेदन पत्र के साथ मांगे गए अभिलेखों की सूची भी जारी की गई है. बताया जा रहा है कि नंदा गौरा योजना के तहत 2022-23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है. नंदा गौरा योजना के आवेदन के साथ बिजली का बिल, पानी का बिल, कार, आवासीय भूखंड, मनरेगा जॉब कार्ड से संबंधित सूचनाएं भी मांगी गई है। उनका केवल आवेदन में उल्लेख करना है. इस संबंध में किसी भी प्रकार का प्रमाण पत्र या अभिलेख जमा नहीं करना है. आवेदन के लिए प्रमाण पत्र की बात करें तो स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर का नकल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना में परिवार की स्थिति के आकलन के प्रति, अविवाहित होने का प्रमाण, बैंक पासबुक इत्यादि चाहिए होंगे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले 48 घंटों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी, कल इस जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल
Back to top button