उत्तराखंडकुमाऊं

उत्तराखंड: गर्भवती महिलाओं और नौनीहालों की सेहत से खिलवाड़, यहाँ आंगनबाड़ी केंद्रों में बंटने वाले अंड़ों में मिले कीड़े

अल्मोड़ा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को बांटे जाने वाले अंडो में किड़े पड़े मिले हैं.

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी सेंटरों पर भले ही बच्चों गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक आहार देने का दावा किया जा रहा हो, लेकिन हकीकत कुछ ओर है. इसका ताजा उदाहरण अल्मोड़ा जिले से सामने आया है. जहां पोषण आहार के नाम पर गर्भवती और आंगनबाड़ी बच्चों को बांटे जाने वाले अंडो में किड़े पड़े मिले हैं. दरअसल, अल्मोड़ा जिले के खत्याड़ी वितरण केंद्र से 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे बांटे जाने थे. वितरण के दौरान पेटियों में कई अंडे सड़े मिले. यही नही अंडे में कीड़े भी पड़े हुए मिले.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विभाग को मामले की सूचना दी. सूचना पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर ने अंडों की जांच करने के बाद उन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों में आपूर्ति करने से रोक दिया. वहीं मामले में विभागीय अधिकारियों ने अंडे सप्लाई करने वाली फर्म से संपर्क कर अंडों को बदलने के लिए कहा है. तो दूसरी ओर स्थानीय विधायक मनोज तिवारी का कहना है कि अधिकारी की मिलीभगत से खराब सामान वितरण किया जा रहा है. जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी सामान की गुणवत्ता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा. इस मामले में मंत्री से भी वार्ता करूंगा कि बच्चों को अच्छी गुणवत्ता वाला सामान मिले.

यह भी पढ़ें -  प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे CM धामी, विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
Back to top button