उत्तराखंड में आज रात 12 बजे से 72 घंटे के लिए बंद हो जाएंगे इंडो-नेपाल बॉर्डर, जानिए क्या है वजह?
चुनाव के मद्देनजर नेपाल से लगती उत्तराखंड की सीमाएं 17 नवंबर यानी आज रात 12 बजे से से 20 नवंबर रात 12 बजे तक पूरी तरह से सील रहेंगी.
20 नवंबर को नेपाल में प्रतिनिधि सभा एवं प्रदेश सभा के चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर नेपाल से लगती उत्तराखंड की सीमाएं 17 नवंबर यानी आज रात 12 बजे से से 20 नवंबर रात 12 बजे तक पूरी तरह से सील रहेंगी. आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि जब भारत में चुनाव होता है तो चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मित्र राष्ट्र नेपाल से बातचीत करके सीमाएं बन्द करा दी जाती हैं. इस बार मित्र राष्ट्र नेपाल में रविवार को एक साथ विभिन्न पदों के लिए मतदान की तिथि निर्धारित की गई है. नेपाल प्रशासन के साथ बैठक कर यह फैसला लिया गया है.
नेपाल मे चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे पहले पूर्णरूप से बंद कर दिया जाएगा. भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध भी रहेंगे. सीमा से सटे थानों की पुलिस फोर्स भी पूरी तरह से अलटर् हो गयी है. दोनों देश की खुफिया एजेंसी सीमाई क्षेत्र में सक्रिय हैं. आज मध्य रात्रि से सीमा बन्द कर दी जायेगी. आपातकालीन चिकित्सा हेतु केवल आने-जाने की अनुमति होगी इसके लिए पूरा विवरण तथा आने जाने वालों की संख्या भी लिखी जायेगी जिस गाड़ी से लोग आयेंगे जायेगे उनका पूरा विवरण लिखा जायेगा आवश्यकता पड़ने पर उनका वीडियो ग्राफी भी कराया जा सकता है.