उत्तराखंडरोजगार

SSC GD Constable के 40 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 30 नवंबर तक करें आवेदन

कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है. आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल के 24,369 पदों के अलावा 20 हजार अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है.

अगर आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए है जी हाँ कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कांस्टेबल भर्ती से जुड़ा बड़ा अपडेट आ रहा है. आयोग की ओर से जीडी कांस्टेबल के 24,369 पदों के अलावा 20 हजार अन्य पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है. इस प्रकार अब कुल पद की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है. बता दें कि एसएससी जीडी कांस्टेबल 2022 की भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए केवल 1 दिन बाकी रह गया हैं. ऐसे में अब तक इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी, जिन्हेंने इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वे एसएससी की इस ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 तय की गई है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पहले जहां बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सेंट्रल रिसर्व पुलिस फोर्स (CRPF), इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), सचिवालय सुरक्षा बल (SSF), असम राइफल्स में राइफल मैन और एनसीबी में जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए भर्ती परीक्षा 24,369 पदों पर होनी था, वहीं अब यह परीक्षा 45,284 पदों के लिए आयोजित की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास की होना चाहिए. आवेदन करने वाले आभ्यर्थी की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सभी फोर्स में लेवल-3 (21,700 – 69,100 रुपये) के मुताबिक वेतन दिया जाएगा. हालांकि, एनसीबी (NCB) में सिपाही के पद के पर चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-1 (18,000 – 56,900 रुपये) का वेतन मिलेगा.

यह भी पढ़ें -  मसूरी में सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार..दो युवक गंभीर रूप से घायल
Back to top button