केदारनाथ धाम के लिए 6 मई से शुरू होगी हेली सेवा, उड़ान भरेंगी ये नौ हवाई कंपनियां
डीजीसीए की टीम आगामी तीन मई को सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर उड़ान की अनुमति देगी. आपको बता दें की इस यात्रा सीजन में नौ हवाई कंपनियां केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगी.
उत्तराखंड चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हो रही है. देश-दुनिया से आने वाले तीर्थ यात्रियों में खासा उत्साह है. होटलों-गेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग हो गई है. केदारनाथ हेली सेवा के लिए भी अब तक हजारों टिकटों की बुकिंग हुई है. डीजीसीए की टीम आगामी तीन मई को सभी हेलीपैड का निरीक्षण कर जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर उड़ान की अनुमति देगी. आपको बता दें की इस यात्रा सीजन में नौ हवाई कंपनियां केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगी.
केदारनाथ के लिए फाटा, नारायणकोटी, सेरसी, सोनप्रयाग, जाखधार हेलीपैड से उड़ान भरी जाएंगी. जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि छह मई को सुबह से ही केदारनाथ के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाएगी. बता दें की आर्यन एविएशन, पवन हंस, एरो एयर क्राफ्ट, चिपसन ऐविएशन, थंबी एविएशन पिनाक्ल एयर क्राफ्ट, हिमालयन हेली, क्रिस्टल ऐविएशन. ये नौ हवाई कंपनियां केदारनाथ के लिए उड़ान भरेंगी.
हेली किराया:-
- गुप्तकाशी से 7750 रुपये
- फाटा से 4720 रुपये
- सेरसी से 4680 रुपये