उत्तराखंडकुमाऊं

सीओ तिलकराम वर्मा का आकस्मिक निधन, उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर

पुलिस महकमे से एक दुखद खबर है. पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलकराम वर्मा का निधन हो गया है.

पुलिस महकमे से एक दुखद खबर है. पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत तिलकराम वर्मा का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. इस दुखद घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी जानकारी के मुताबिक सीओ वर्मा अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर अपने घर भरतपुर, काशीपुर गए थे। 3 दिसंबर को उनकी भतीजी की शादी थी.

बताया जा रहा है कि बीती रात अचानक उनके सीने में दर्द हुआ. उनके परिजन उन्हें मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तिलक राम वर्मा साल 1998 में पुलिस विभाग में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे. उनके द्वारा विभिन्न जनपदों में थानाध्यक्ष व कोतवाल के पद पर नियुक्त रहते हुए सेवाएं दी गयी. साल 2020 को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर पदोन्नत होने के बाद वह सीओ सीआईडी हल्द्वानी एवं इसके बाद 15 अगस्त 2022 से वर्तमान तक सीओ रानीखेत के पद पर अल्मोड़ा जिले में नियुक्त थे.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 7 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी, हाई अलर्ट पर SDRF जवान
Back to top button