उत्तराखंडदेहरादूनपर्यटन
Trending

ब्रेकिंग: चारधाम यात्रा पर कोरोना का साया, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना जांच अनिवार्य

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जल्द शुरू होने जा रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को एंट्री के दौरान कोरोना जांच करानी होगी. प्रदेश में कोरोना के मामलों के बढ़ने की आशंका के बीच सरकार चारधाम यात्रा को सुरक्षित करने की कोशिश में जुटी है. इसी के मद्देनजर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने यह बड़ी जानकारी दी है कि सरकार की तरफ से राज्य से बाहर के लोगों का कोरोना टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करने और उनका टेस्ट करवाने का फैसला लिया गया है.

आपको बता दें की इस बार चारधाम यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में बाहर से आने वाले प्रत्येक यात्री की कोरोना जांच करवाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले हर यात्री का रजिस्ट्रेशन भी होगा. स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. यात्रा में आने वाले प्रत्येक यात्री का रजिस्ट्रेशन भी अनिवार्य रूप से किया जाएगा. यही नहीं टेस्टिंग को दोगुना भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें -  धामी कैबिनेट में कई फैसलों पर लगी मुहर, जुड़वां या ज्यादा बच्चे चुनाव में बाधा नहीं.. खिलाड़ियों पर भी बड़ा फैसला
Back to top button