CM धामी के लिए अपनी चंपावत सीट छोड़ने वाले कैलाश गहतोड़ी को भाजपा ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उपचुनाव में सीएम को 55025 वोटों से रिकार्ड जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले गहतोड़ी को उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. बृहस्पतिवार को सचिव नितेश कुमार झा ने इस नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं.
बता दें की कैलाश गहतोड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट छोड़ी थी. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि पार्टी में उनका कद बढ़ाया जा सकता है. चंपावत विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सीएम धामी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है जिसके बाद राज्य सरकार ने कैलाश गहतोड़ी को बड़े पद पर एडजस्ट कर लिया है. उन्हें उत्तराखंड वन विकास निगम का अध्यक्ष बना दिया गया है. इसे सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने के इनाम के तौर पर देखा जा रहा है.