उत्तराखंडचमोलीजरा हट के

उत्तराखंड: 40 वर्षीय गुड्डी दो बेटों संग दे रहीं 10वीं की परीक्षा, पढ़ने का ऐसा जज्बा देख आप भी करेंगे सलाम

किताबों को देख उसकी आंखों में उभरती चमक को उसके बेटों ने ही महसूस किया. पढ़ाई की ललक को प्रोत्साहन दिया.. तैयारी भी करवाई. नतीजा यह कि इस साल गुड्डी उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा दे रही हैं.

कहते हैं पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती है. जब समय मिले जैसी परिस्थिति हो उसे पढ़ना और सीखना चाहिए. इस कहावत को दुनिया के तमाम लोगों ने सार्थक करके दिखाया है. कुछ लोगों ने उम्र को सिर्फ एक संख्या ही माना और अपने सपने को पूरा किया.  कहते हैं पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती.. बस प्रेरणा मिलनी चाहिए. चाहे कहीं से मिले.. नंदा देवी की गुड्डी देवी को यह प्रेरणा अपने बच्चों से मिली. आठवीं के बाद पारिवारिक कारणों ने पढ़ाई नहीं कर पाई गुड्डी शादी के बाद घर-गृहस्थी में ऐसी फंसी कि बीस साल तक वह किताबों को सिर्फ अपने बच्चों के बस्तों में और उनकी पढ़ाई की टेबल पर ही देखती रही. किताबों को देख उसकी आंखों में उभरती चमक को उसके बेटों ने ही महसूस किया. पढ़ाई की ललक को प्रोत्साहन दिया.. तैयारी भी करवाई. नतीजा यह कि इस साल गुड्डी उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा दे रही हैं. 

हिंदी का पहला पेपर अच्छा गया है. 21 मार्च को विज्ञान का पेपर है जिसकी पूरी तैयारी है. उसके बेटे भी साथ में ही परीक्षा दे रहे हैं. भेटी गांव निवासी गुड्डी देवी पत्नी शिवलाल ने अपने मायके थराली ब्लॉक के रतगांव से आठवीं की परीक्षा वर्ष 1996 में पास की थी. उसके बाद शादी हो गई और पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते वह अपनी पढ़ाई को जारी नहीं रख पाईं. उसके दो बेटे हैं अंशुल और अंकुश. बेटे बड़े हुए तो उन्होंने मुझे फिर से पढ़ाई शुरू करने के लिए प्रेरित किया. शुरू में मैंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया लेकिन बच्चे लगातार मुझे इसके लिए प्रेरित करते रहे. जिसके बाद उन्होंने इस साल दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया. उन्होंने बताया कि बच्चे अपनी पढ़ाई के साथ मेरी भी तैयारी करवाते रहे. अपने साथ मुझे भी पढ़ाया. पति ने भी पूरा सहयोग किया. जिसके चलते वह इस साल दसवीं की परीक्षा दे पा रही हैं. बड़ा बेटा अंशुल भेटवाल (18 साल) इंटरमीडिएट और छोटा बेटा अंकुश भेटवाल (17 साल) दसवीं की परीक्षा दे रहा है. नंदानगर के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बांजबगड़ में उसका परीक्षा केंद्र है. वर्तमान में वे मिनी आंगनबाड़ी भेंटी में भी काम कर रही है.

यह भी पढ़ें -  3 घंटे के अंदर 2 बार डोली उत्‍तराखंड की धरती..ऋषिकेश-चमोली सहित कई शहरों में भूकंप के झटके
Back to top button