उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है.संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है. इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर चमोली जिले से सामने आ रही है. गोपेश्वर घिघराण मोटर मार्ग पर बोलेरो खाई में गिरी है. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वाहन में पांच लोग सवार थे. जिसमें से रोहित पुत्र पान सिंह (32) निवासी नेल कुड़ाव की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य चार घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया. हायर सेंटर ले जाते वक्त एक गंभीर घायल संतोष पुत्र विजय सिंह (32) निवासी नेल कुड़ाव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
Related Articles

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी: 12वीं में 83.23% छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाज़ी
2 weeks ago

हर्षिल में शराब की दुकान खोलने का विरोध, ग्रामीणों और तीर्थ पुरोहितों ने सौंपा ज्ञापन
March 22, 2025