उत्तराखंडपर्यटन

चारधाम यात्रा में इस बार टूटा तीन साल का रिकॉर्ड, तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 35 लाख पार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है. जी हाँ इस साल 14 सितंबर तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है.

कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद इस साल बड़ी संख्या में लोग चारधाम की यात्रा पर पहुंचे हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा नया रिकॉर्ड बनाने की तरफ आगे बढ़ रही है. जी हाँ  इस साल 14 सितंबर तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है. इससे पहले 2019 में 34.5 श्रद्धालु केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित हेमकुंड साहिब चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे थे. बरसाती मौसम में भी चारधाम यात्रा को जाने के लिए तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है. 8 मई को खुले बदरीनाथ धाम में 13 सितंबर तक कुल 1232294 तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके थे, जबकि 6 मई को खुले केदारनाथ धाम में 1147554 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.

हेली सेवा का फायदा उठाकर केदारनाथ धाम को 99079 तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच चुके हैं. जबकि, 3 मई को खुले गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में अब तक 525068 और 413592 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. जिससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सितंबर में दर्शन के लिए चारधामों में पांच लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण किया है.  उम्मीद है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख से ज्यादा होगी.  वहीं पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा में नया रिकॉर्ड बनना राज्य के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग: उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से होंगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं
Back to top button