उत्तराखंडपॉलिटिक्स

CM धामी ने यहाँ लगाया जनता दरबार…सुनी जनसमस्यायें, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन बनबसा में आयोजित मुख्य सेवक जनता मिलन कार्यक्रम में CM धामी ने प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी और समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए..

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत देवभूमि कॉलेज ऑफ एजुकेशन बनबसा में आयोजित मुख्य सेवक जनता मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्थानीय जनता की समस्याएं सुनी और जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों द्वारा विभिन्न समस्याओं से सीएम को अवगत कराया गया. कुछ समस्याएं सड़क निर्माण,जल भराव,पेयजल, स्वरोजगार,सौर ऊर्जा, शौचालय निर्माण आदि की भी समस्याएं रखी. जन समस्या शिविर में विभिन्न लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं सीएम के समक्ष रखी.

सीएम धामी ने लोगों की समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं को ससमय निस्तारण करें जिससे किसी को भी अनावश्यक परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्या जिस स्तर की हो उसका समाधान उसी स्तर पर होना चाहिए. बेवजह वह समस्या उच्च स्तर पर न आए. अगर ऐसा होता है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में देह व्यापार का केंद्र न बनें स्पा सेंटर, रजिस्ट्रेशन और मॉनिटरिंग के बनेंगे कड़े नियम
Back to top button