उत्तराखंड में हर दिन हो रहे सड़क हादसों से कोहराम मचा है.संकरे पहाड़ी रास्तों पर सफर सुरक्षित नहीं रह गया है. इस वक्त एक बड़े सड़क हादसे की खबर टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में समा जाने से वाहन में सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है. तीनों क्रिकेट खेलकर गांव लौट रहे थे, इसी दौरान रास्ते में यूटिलिटी वाहन पर सवार हो गए थे. वहीं, चालक वाहन के खाई में गिरने से पहले ही कूद कर भाग गया. जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक सड़क हादसा टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर ब्लाक के पुजार गांव मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन संख्या UK 07 CC 2261 रेत लेकर जा रहा था. पुजार गांव से कुछ ही दूर पहले पिकअप अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई. जिससे जहां पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं वाहन में सवार तीनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतकों की पहचान 11 वर्षीय गौरव पुत्र मनोज व्यास निवासी पुजार गांव, टिहरी, 10 वर्षीय शंकर पुत्र धर्मानन्द, निवासी पुजार गांव, टिहरी एवं 14 वर्षीय अखलेश पुत्र प्रकाश लाल, निवासी पुजार गांव, टिहरी के रूप में हुई है. बताया गया है कि ये तीनो बच्चे क्रिकेट खेलकर लौट रहे थे और रास्ते में पिकअप वाहन मिलने पर लिफ्ट लेकर उसमें चढ़ गए थे. गांव से कुछ दूर पहले ही वाहन बेकाबू होकर हादसे का शिकार हो गया. चालक ल्वार्खा गांव निवासी विजेंद्र लाल (50) ने छलांग लगाकर जान बचा ली, लेकिन बच्चे कूद नहीं पाए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुजार और ल्वार्खा गांव के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस, एसडीआरएफ और 108 एंबुलेंस की टीम भी मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद बच्चों के शवों को खाई से निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड पहुंचाया गया. वहीं इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वहीं उनके गांव में भी मातम पसरा हुआ है.