उत्तराखंडपॉलिटिक्स

CM पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव के लिए पार्टी ने तैयार की विशेष टीम, जानिए किसे मिली जिम्मेदारी

चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, ताकि बड़े मार्जिन से इस उपचुनाव को जीता जा सके.

पिछले काफी समय CM पुष्कर सिंह धामी किस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे, इसको लेकर असमंजस की स्थिति थी. जो अब पूरी तरह से खत्म हो गई है. साथ ही, यह बात भी साफ हो गई है कि CM चंपावत सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.जिसकी तैयारियों में भाजपा संगठन जुटी हुई है. चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है, ताकि बड़े मार्जिन से इस उपचुनाव को जीता जा सके.

वही, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक योजना और संरचना तैयार हो चुकी है. और उपचुनाव के लिए टीम की घोषणा भी कर दी गई है. मदन कौशिक ने कहा कि चंपावत में होने वाले उपचुनाव के लिए सह प्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा को पालक प्रभारी बनाया गया है, इसके साथ ही, प्रदेश महामंत्री संगठन को मार्गदर्शक, कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को प्रभारी मंत्री, कैलाश शर्मा को प्रभारी, दीप्ति रावत को सह प्रभारी, कैलाश गहतोड़ी को संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी एवलॉन्च अपडेट: अब तक 19 पर्वतारोहियों के शव बरामद, 10 अब भी लापता
Back to top button