उत्तराखंड

उत्तराखंड: पानी की बाल्टी में डूबने से डेढ़ साल की मासूम की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ऊधमसिंहनगर के बाजपुर में दोपहर के समय खेलते वक्त पानी से भरी बाल्टी में एक बच्ची गिर गई, जिससे उसी बाल्टी में डूबने से उसकी मौत हो गई.

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है.जिले के बाजपुर में दोपहर के समय  खेलते वक्त पानी से भरी बाल्टी में एक बच्ची गिर गई, जिससे उसी बाल्टी में डूबने से उसकी मौत हो गई.बच्ची डेढ़ साल की थी.काफी देर बाद स्वजनों का ध्यान उधर गया तो उनमें कोहराम मच गया.जानकारी के मुताबिक महेशपुरा गांव निवासी रूपबसंत सैनी की पत्नी रानी अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी मानवी के साथ चारपाई पर बैठकर गोबर के उपले पाथने का काम कर रही थी.उसके बगल में एक पानी से भरी बाल्टी रखी हुई थी.इसी दौरान बच्ची अचानक से उस बाल्टी में गिर कर डूब गई.

 बताया जा रहा है कि वह खेल खेल में पानी में डूबी.जिसपर किसी का ध्यान नहीं गया.पास में सो रहे बड़े भाई देव ने जब उठकर देखा तो उसकी बहन बाल्टी में पड़ी थी.रूपबसंत ने बताया कि बेटे देव ने तुरंत अपनी मां को सूचना दी और मां ने आकर मासूम बच्ची को अचेतावस्था में बाल्टी से बाहर निकाला, जिसे आनन फानन में ही अस्पताल ले जाया गया.जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है.वहीँ अचानक बेटी की मौत के बाद से सदमे में पहुंची मां का रो-रो कर बुरा हाल है.बता दें कि रूपबसंत सैनी गांव में ही सब्जी बेचते हैं.उनके चार बच्चों में मानवी सबसे छोटी बेटी थी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: जहां हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट वहां फिर हुआ बड़ा हादसा, 4 गंभीर रूप से घायल
Back to top button