उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है जिसमें अब तक न जाने कितने लोग काल के ग्रास हो चुके हैं अभी फिर एक और दर्दनाक सड़क हादसे की खबर उत्तराखंड के देहरादून जिले से सामने आ रही है. जहां पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रही एक युवती को रोडवेज बस ने बुरी तरह रौंद दिया. जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई. इस दुखद घटना से जहां मृतक युवती के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों के मुतबिक युवती की बीते अक्टूबर माह में ही सगाई हुई थी और कुछ समय बाद ही उसकी शादी होने वाली थी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मसूरी स्प्रिंग रोड लाइब्रेरी के पास रहने वाली 25 वर्षीय नेहा रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए देहरादून गई थी. सोमवार में रोडवेज बस से घर लौटते समय जब किसी काम से वो एमपीजी कालेज परिसर के बाहर उतरी तो एक बुरा हादसा हो गया. दरअसल, कॉलेज के बाहर छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के कारण भीड़ थी. ऐसे में जाम ना लग जाए, इसके लिए बस चालक ने युवती के उतरते ही बस आगे बढ़ा दी. युवती बस के पिछले पहिए के नीचे आकर बुरी तरह घायल हो गई. आनन फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय नें प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद हालत गंभीर होने के कारण उसे देहरादून रेफर कर दिया गया. परिजनों ने उसे देहरादून में श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.