उत्तराखंडपॉलिटिक्स

दिव्य और भव्य होगा मुख्यमंत्री धामी का राज तिलक, पीएम मोदी, अमित शाह समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

जनरल बीसी खंडूड़ी के बाद पुष्कर सिंह धामी दूसरे राजनेता हैं जिन्हें दूसरी बार उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ है. अगले पांच साल संभालेंगे सत्ता की बागडोर

पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहेंगे. तीनों दिग्गजों की मौजूदगी में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.

इस मेगा इवेंट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की पूरी संभावना है. साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथग्रहण समारोह में बुलाया गया है. इसी समारोह में धामी के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोपहर एक बजे शपथग्रहण समारोह होगा. मुख्यमंत्री धामी को पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भाजपा शासित प्रांतों की सरकार के मुख्यमंत्री भी आएंगे। सभी केंद्रीय मंत्रियों को बुलाया गया है. सभी साधु-संतों को और राज्य आंदोलनकारी व मातृ शक्ति, समाज के प्रमुख लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.

उन्होंने कहा कि अधिकतर केंद्रीय मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों की सहमति प्राप्त हो चुकी है. बाकी की प्रक्रिया जारी है. पूरी संभावना है कि सभी मंत्री शपथ लेंगे. इस पर अभी काम चल रहा है. वार्ता में इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ऋतु भूषण खंडूड़ी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल उपस्थित थे. शपथग्रहण समारोह से पहले मुख्यमंत्री से लेकर पार्टी के प्रदेश से लेकर मंडल स्तर के तक के सभी पदाधिकारी सुबह साढ़े सात बजे मंदिरों-गुरुद्वारों में जाकर प्रार्थनाएं और अरदास करेंगे कि प्रदेश सरकार यशस्वी और सफल हो.

यह भी पढ़ें -  जानिए कब आएगा उत्तराखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की. उत्तराखंड में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाकर इतिहास रचा. उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को समर्थन देकर भारी बहुमत से विजयी बनाया. यह इतिहास भी रचा गया कि महिलाओं ने अधिक मतदान किया. जिला प्रशासन के अधिकारियों सूत्रों से जो संकेत मिल रहे हैं, उसके अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ताजपोशी में संत भी उन्हें आशीर्वाद देने के लिए शामिल होंगे. संतों के लिए वर्ष 2017 के शपथ ग्रहण समारोह की तरह अलग से मंच बनाया जा रहा है. इसके अलावा विधायकों के लिए भी देर रात तक अलग मंच बनाने के लिए जिला प्रशासन और पूरे तंत्र की टीम कार्य में जुटी हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button