स्वास्थ्य दिवस के मौके पर देहरादून साइकिलिंग क्लब की ओर से साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली घंटाघर से किमाड़ी तक निकाली गई. क्लब के सचिव हरिसिमरन सिंह ने कहा कि डब्लूएचओ इस बार थीम हमारा गृह ,हमारा स्वास्थ रखा है. जिसका सरल अर्थ है, जैसा हमारी पृथ्वी का स्वास्थ होगा वैसा ही हमारा स्वास्थ होगा. पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति लोगों में जागरूकता को लेकर रैली में कई तरह की तख्तियां संदेश देती नजर आई.
रैली के माध्यम से पृथ्वी के संरक्षण के लिए पौधारोपण करने का संदेश दिया गया. देहरादून को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए. वहीं प्रदूषण को कैसे कम किया जा सकता है, इस विषय पर भी लोगों को जागरुक किया गया. कहा कि प्रतिदिन 30 मिनट साइकलिंग करें, 15 दौड़ लगाएं और 15 योग करें और अपनी एक्टिविटी या तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करें. इस दौरान मनोज अत्री, सिद्धार्थ भाटिया, आशीष चौहान, शुभम कोठरी, हिमांशु रावत, अमीषा, कार्तिकेय, अनुज राणा, ऋतु ईस्टवाल, प्रियंका आदि शामिल रहे.