उत्तराखंड में लगातार बढ़ती जा रही सड़क दुघर्टनाओं के बीच एक भयावह सड़क हादसे की खबर पौड़ी से सामने आ रही है जहाँ बुआखाल-रामनगर-काशीपुर हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिसमें चालक समेत 6 लोग घायल हो गए. वहीं इस हादसे में 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें सीएचसी नैनीडांडा में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
वहीँ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी-बुआखाल-रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को अदानीखाल से नैनीडांडा जा रही एक कार कल्याणीगैरी के पास खाई में गिर गई. हादसे में वाहन चालक अनुपम और नैनीडांडा निवासी हेमंती (उम्र 30 वर्ष), अनामिका (उम्र 5 वर्ष), अनमोल मामूली रूप से घायल हो गए. वहीँ वाहन चालक अनुपम सिंह के दो बच्चे विहान (उम्र 7 वर्ष) और अनन्या (उम्र 11 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.