उत्तराखंड

हादसा: छुट्टियों में घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर

नंदप्रयाग बाजार में ट्रक और बाइक को जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमे बाइक सवार सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

चमोली: उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब चमोली में दर्दनाक हादसे का शिकार भारतीय सेना का जवान हो गया है। जहां छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नंदप्रयाग बाजार में ट्रक और बाइक को जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसमे बाइक सवार सेना के जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क हादसे की सूचना मिलते ही नंदप्रयाग बाजार चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।

यह भी पढ़ें -  देहरादून से शर्मनाक खबर: मंदिर में जल चढ़ाने गई किशोरी से पुजारी ने की छेड़छाड़, मचा बवाल

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार के अनुसार भारतीय सेना में तैनात कर्णप्रयाग विकासखंड स्थित जैंटा गांव निवासी यशदीप सिंह (30) पुत्र लखपत सिंह छुट्टी पर घर आए हुए थे। वह बाइक से कर्णप्रयाग की ओर जा रहे थे। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि जवान की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस की ओर से मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button