चारधाम/पर्यटन

केदारनाथ यात्रा मार्ग में हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग, बड़ा हादसा टला

तकनीकी खामी के चलते पायलट ने सड़क पर करवाई सुरक्षित लैंडिंग, पांच यात्री सुरक्षित

रुद्रप्रयाग, 7 जून 2025 — केदारनाथ यात्रा के दौरान आज एक बड़ा हादसा टल गया, जब क्रेस्टेल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर टेक-ऑफ के समय तकनीकी खामी का शिकार हो गया। पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर को नजदीकी सड़क पर सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई, जिससे यात्रियों की जान बच गई।

हेलीकॉप्टर अपने बड़ासू स्थित बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भर रहा था, जिसमें पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ क्षणों बाद ही पायलट को तकनीकी समस्या का आभास हुआ। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पायलट ने पास की खाली सड़क पर हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतार दिया।

पायलट घायल, एक वाहन क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित

इस आपात लैंडिंग में पायलट को मामूली चोट आई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें -  Chardham Yatra 2022: केदारनाथ यात्रा ने इस बार तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन?

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत मौके पर टीम भेजी। हेलीकॉप्टर को सड़क से हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, ताकि यातायात बाधित न हो। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हेली सेवा पर इस घटना का कोई असर नहीं पड़ा है और शटल सेवा सामान्य रूप से जारी है।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि “पायलट ने समय रहते निर्णय लेकर यात्रियों की जान बचाई। यात्रियों में से कोई भी घायल नहीं है। यह कंपनी के लिए भी सीख का अवसर है कि सुरक्षा मानकों की निरंतर समीक्षा की जाए।”

Back to top button