उत्तराखंडदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

आदेश के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने 14 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इनमें जिला शिक्षा अधिकारियों से लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है।

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने के अगले ही दिन शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले कर दिए। आदेश के मुताबिक, शिक्षा विभाग ने 14 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की। इनमें जिला शिक्षा अधिकारियों से लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों से लेकर खंड शिक्षा अधिकारियों को बदला गया है. शिक्षा विभाग में तीन जगहों पर नए जिला शिक्षा अधिकारी भेजे गए हैं. अधिकारियों को तीन दिनों के भीतर नई तैनाती पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. उप शिक्षा निदेशक जितेंद्र सक्सेना को रुद्रप्रयाग का जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक बनाया गया है. उप शिक्षा निदेशक शिव पूजन सिंह को रामनगर नैनीताल की जिम्मेदारी दी गई है. रामनगर में शिव पूजन सिंह संयुक्त सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद् का दायित्व संभालेंगे. 

उप शिक्षा निदेशक दलेल सिंह राजपूत जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा ऊधमसिंह नगर की नई जिम्मेदारी दी गई है.  तबादला सूची में खंड शिक्षा अधिकारियों का नाम भी शामिल है. अतुल सेमवाल को अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग के खंड शिक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सत्य नारायण कोटाबाग नैतीताल के खंड शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं. सुदर्शन सिंह बिष्ट को खानपुर हरिद्वार खंड शिक्षा अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है. जारी सूची के मुताबिक, कुल 9 खंड शिक्षा अधिकारियों की नई जगह पर तैनाती की गई है. इस तरह, खंड शिक्षा अधिकारी समेत कुल 14 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. शिक्षा सचिव रविनाथ रामन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, उप शिक्षा अधिकारी प्रेम लाल भारती की नई जगह रायपुर देहरादून होगी. उप शिक्षा निदेशक नागेंद्र बर्त्वाल को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल बनाया गया है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: बेटी को प्रेमी के साथ देख पिता ने खोया आपा, जिन हाथों से पाला उन्हीं से घोंट दिया नाबालिग बेटी का गला
Back to top button