उत्तराखंड

उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई तीव्रता

राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. वहीं भूकंप के ये झटके उत्तर भारत के अधिकतर स्थानों पर महसूस हुए हैं.

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील उत्तराखंड में गुरुवार 11 जनवरी को फिर से धरती डोली. राजधानी देहरादून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड जोन चार और पांच में आता है. वहीं भूकंप के ये झटके उत्तर भारत के अधिकतर स्थानों पर महसूस हुए हैं. दिल्ली, एनसीआर, कश्मीर में भी भूकंप से हिल गए. दिल्ली में भूकंप के झटकों का एहसास होते ही लोग इमारतों से बाहर निकल कर बाहर की ओर भागे.

भूकंप का केंद्र हिंदु कुश रीजन में बताया जा रहा है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन में काफी नीचे था और इसी वजह से इसका असर काफी कम महसूस किया गया है. हालांकि कश्मीर के पुंछ, राजौरी, हिमाचल में अलग अलग स्थानों पर ये झटके महसूस किए गए हैं.

यह भी पढ़ें -  भारी बरसात के चलते कल स्कूलों में अवकाश हुआ घोषित, DM ने जारी किए आदेश…
Back to top button