उत्तराखंड

आसमानी आफत का कहर: हल्द्वानी में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय निवासी महिला डॉली पंत की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया है.

उत्तराखंड में लगातार जारी मूसलाधार बारिश से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां भारी तबाही हुई है तो वहीं भूस्खलन और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अनेक व्यक्ति हताहत भी हुए हैं. इसी बीच हल्द्वानी से एक दुःखद खबर सामने आई है. यहाँ बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय निवासी महिला डॉली पंत की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी. इस घटना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया है. बताया गया है कि घटना के वक्त मृतका गौशाला में पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था कर रही थी, इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया. महिला की अकस्मात मौत से दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है

यह भी पढ़ें -  CM पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया टिफिन, जमीन पर बैठ कर खाया खाना

जानकारी के मुताबिक बीते रविवार को ही समस्त प्रदेश में रुक रुक कर बरसात हो रही थी और बिजली चमक रही थी. इसी दौरान देर शाम तेज बारिश के बीच बिंदुखत्ता के रावतनगर तृतीय निवासी डॉली पंत गौशाला में पशुओं के लिए चारा व पानी की व्यवस्था कर रही थी,  इसी बीच  एक जोरदार धमाके के साथ आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई और बिजली की चपेट में आने से वे बेहोश हो गईं. आनन-फानन में डॉली को आस-पड़ोस के लोग एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी ले गये,जहां उपचार के दौरान डॉली ने देर रात दम तोड़ दिया. बता दें कि मृतका अपने पीछे 12 वर्षीय पुत्री सीमा और 10 वर्षीय पुत्र रोहित समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ ग‌ई है.

Back to top button