CM धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई. विधानसभा चुनाव में धामी के हार जाने का प्रायश्चित करते हुए ग्रामीण दिखे. इस दौरान बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुषों ने मुख्यमंत्री धामी की हार पर प्रायश्चित किया और सीएम धामी के विकास कार्यों पर भरोसा जताया. वहीं इस प्रदर्शन की सूचना मिलने पर धामी ने ग्रामीणों से फोन पर बात की और जल समाधि कार्यक्रम स्थगित करने की अपील की. धामी ने फोन पर इन ग्रामीणों से कहा, चुनाव परिणाम जो भी रहा, वह क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए उनके साथ हैं.
आपको बता दें की इन ग्रामीणों ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 7 मई को 22 पुल खिलड़िया की शारदा नहर में सांकेतिक रूप से सामूहिक जल समाधि ली. इस अवसर पर सांकेतिक जल समाधि कार्यक्रम को लीड कर रहे स्थानीय निवासी रामायण प्रसाद ने कहा की सीएम पुष्कर धामी ने सदैव उनके क्षेत्र के विकास को लेकर कार्य किए है.लेकिन दुर्भाग्यवश वह 2022 विधानसभा चुनाव हार गए. जिससे खटीमा मेलाघाट क्षेत्र के सिसैया, बंधा, बलुआ, खैरानी, बगुलिया खिलड़िया आदि क्षेत्र के ग्रामीण बेहद आहत है.इसलिए सीएम की हार की जिम्मेदारी लेते हुए सीमांत ग्रामीणों ने सांकेतिक जल समाधि लेकर सीएम धामी की हार पर प्रायश्चित करने का काम किया है. ताकि उनके क्षेत्र के रहनुमा प्रदेश के सीएम उनकी तरफ अपना ध्यान आकर्षित कर सके.