उत्तराखँड में एक बार फिर से शोक की लहर है. उत्तराखंड ने एक बार फिर से अपना एक सपूत खो दिया है. जी हां.. उत्तराखंड से एक दुखद खबर सामने आ रही है. भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का एक जवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान रोहिताश बिष्ट के रूप में हुई है. बताया गया है कि वह मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले का रहने वाले थे. उनकी उम्र अभी महज 24 वर्ष थी. वे परिवार के इकलौते बेटे थे. परिवार के इकलौते बेटे की शहादत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है. पिथौरागढ़ जिले के रावल गांव जाख पुरान निवासी रोहिताश बिष्ट आईटीबीपी में कार्यरत थे. वर्तमान में उनकी तैनाती अरूणाचल प्रदेश के लोहितपुर में भारत चीन बार्डर पर आईटीबीपी की नौवीं बटालियन में थी.
बताया गया है कि बीते दिनों पेट्रोलिंग के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में समा गए थे. तभी से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था. जिसकी खबर आईटीबीपी के अधिकारियों को रोहिताश के लापता होने की खबर उसके परिवार को दे दी थी. बीते सोमवार को आईटीबीपी के अधिकारियों की ओर से रोहिताश की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने पर रोहिताश का शव बरामद हो गया. जिसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक रोहिताश वर्ष 2021 में आईटीबीपी में भर्ती हुए थे. तदोपरांत 21 अप्रैल 2022 को सेंट्रल कालेज अलवर राजस्थान से उनकी बेसिक ट्रेनिंग पूरी हुई थी. बता दें कि रोहिताश का परिवार वर्तमान में पिथौरागढ़ शहर के ऐंचोली में रहता है. रोहिताश के भर्ती होने से पहले तक उनके पिता जितेंद्र सिंह बिष्ट ऐंचोली में ही दुकान चलाते थे.