उत्तराखंड

दुःखद खबर: उत्तराखंड कलाकार जगत को बड़ा झटका,  सुप्रसिद्ध कलाकार गीता उनियाल का निधन

उत्तराखंड मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है. आपको बता दें कि गीता उनियाल लगभग 4 सालो से कैंसर से जूझ रही थी

उत्तराखंड संगीत जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. उत्तराखंड मशहूर अभिनेत्री गीता उनियाल का निधन हो गया है. आपको बता दें कि गीता उनियाल लगभग 4 सालो से कैंसर से जूझ रही थी और कुछ समय पूर्व उन्होंने इसका सफल ऑपरेशन भी करवाया था साथ ही स्वस्थ होने के बाद फेसबुक पर काफी पोस्ट भी की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि आप सबके प्यार आशीर्वाद दोस्तों की दुआओं से ऑपरेशन कामयाब रहा. लेकिन सफल सर्जरी होने के बाद दोबारा से वह कैंसर से ग्रसित हो गई.

गीता उनियाल ने अपने बेहतरीन अभिनय से गढ़वाली संगीत जगत के साथ ही गढ़वाली फिल्मों से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई थी. उनके निधन की दुखद खबर से समूचे फिल्म जगत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. बताते चलें कि गीता नौपटिया घघरी, स्याली रोशनी, तेरी खुद समेत कई उत्तराखंडी गीतों में अभिनय करती नजर आ चुकी थी. हाल ही में रिलीज हुई जय मां धारी देवी में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था. आप फिल्म में उनके अभिनय को देख कर कभी नहीं कह सकेंगे कि वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही होंगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड से दुःखद खबर: मंदिर में जलाभिषेक करने गई युवती और किशोरी नदी में बहीं, दोनों की मौत
Back to top button