नवीन चकराता टाउनशिप के प्रस्ताव पर राज्यपाल की मुहर के बाद आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही चकराता न्यू टाउनशिप में शामिल किया गया क्षेत्र मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के नियंत्रण में आ गया है. अब राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप विकास प्राधिकरण नवीन चकराता को बसाने के लिए प्लान तैयार करेगा. सर्वे कराकर चकराता को नवीन पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा. चकराता में नया शहर बसाने की सभी अड़चनें दूर हो चुकी हैं. अब एमडीडीए यहां पर टाउनशिप बसाने से पूर्व सड़क, बिजली, पानी समेत बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कराएगा. आवश्यकता के अनुसार लैंड यूज बदलने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. पुरोड़ी से लेकर यमुना पुल तक लगभग 30 किलोमीटर लंबे क्षेत्र में शहर को बसाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कराकर होटल, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, आवासीय क्षेत्र, बाजार, पर्यटन केंद्र, पार्किंग, बस स्टॉप, सुलभ शौचालय आदि की व्यवस्थाएं की जाएंगी. सरकार निर्धारित क्षेत्र में जरूरी सर्वे के लिए दो करोड़ रुपये का बजट पहले ही जारी कर चुकी है. 2021 में सर्वे भी हो चुका है. भाजपा के वरिष्ठ नेता रामशरण नौटियाल के अनुसार नवीन चकराता पुराना सपना है, जो अब साकार हो रहा है. नवीन चकराता टाउनशिप का क्षेत्र एमडीडीए के अधिकार क्षेत्र में रहेगा. सिर्फ चुने गए गांवों का कुछ हिस्सा इसमें आएगा, शेष गांव यथावत रहेंगे.
चकराता ब्लॉक के ग्राम ठाणा, टुंगरा, चोर कुनावा, छटोऊ, बिरमोऊ, क्यावा, नगऊ, माख्टी, सवाई आंशिक रूप से प्रभावित होंगे. मजरे पुरोड़ी, रामताल गार्डन, बिरमोऊ कांडी, सजियाना, माख्टी पोखरी नवीन चकराता में आएंगे. इसी प्रकार से कालसी ब्लॉक के ग्राम मसराड़, मथ्यौ, सिंगोर, रामपुर, गडोल के मजरे चौरानी डांडा, बैराटखाई, गढबैराट, शिखाई डांडा, ग्राम बाढौ, मुंधान का मजरा चौरी डांडा, आस्टा, चिटाड, कुस्यौ, कचटा के मजरे ग्यावा डांडा, चिटाड़ डांडा, श्यामधार, ग्राम लाच्छा, दुईना, सिला, बिसोई के मजरे झुल्का डांडा, नागथात, टिकरथात, बानीथात, ग्राम मुंशीगांव, लोहारना के मजरे कोथाई खेड़ा, माथात खेड़ा, सीरोटीके, ग्राम लोहारी, ठलीन, लूहन के मजरा डयूंडीलानी, ग्राम खाड़ी, सिंगोटा, धिरोई के मजरा देशगाड़, पिपाया, मटियाणा, ग्राम लोटऊ, जैंदोऊ, गांगरौ, डाबरा के मजरा पांचोई डांडा, वायाधार, गांगरौ डांडा, ग्राम लख्स्यार, कैनोटा, सावड़ा, लखवाड़ के मजरा जखोड़, अबल्याणू सणिया नवीन चकराता टाउनशिप में शामिल होंगे. नवीन चकराता टाउनशिप के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. अब शामिल किए गए गांवों का चयनित हिस्सा एमडीडीए के नियंत्रण में रहेगा. प्राधिकरण इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप योजना बनाकर काम करेगा.