उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड के इस IPS अधिकारी ने 51 साल की उम्र में रचा इतिहास, पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

उत्तराखंड कैडर के IPS अधिकारी अमित सिन्हा ने 51 साल की उम्र में 435 किलो वजन उठाकर राज्य का नाम रोशन कर दिया है. साथ ही विश्व चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है.

उत्तराखंड के आईपीएस अमित सिन्हा ने 51 साल की उम्र में इतिहास रच दिया हैं। जी हां 1997 बैच के आईपीएस अमित सिन्हा ने इंटरनेशनल लेवल की वेट लिफ़्टिंग चैंपियनशिप में क्वॉलिफाई कर अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया हैं। बुलंद हौसलों वाले आईपीएस अमित सिन्हा ने इससे पहले ऑल इंडिया मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियन शिप 2023 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अमित सिंह उत्तराखंड में एडीजी रैंक के अधिकारी हैं और तेजतर्रार और ईमानदार अधिकारियों में उनकी गिनती की जाती है. अमित सिंह हमेशा से स्पोर्टस के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते रहते है, इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया की हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

उत्तराखंड कैडर के IPS अधिकारी अमित सिन्हा ने 51 साल की उम्र में 435 किलो वजन उठाकर राज्य का नाम रोशन कर दिया है. साथ ही विश्व चैंपियनशिप में अपनी जगह पक्की कर ली है. अखिल भारतीय मास्टर्स क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 विशाखापटट्टनम में अमित सिन्हा ने स्वर्ण पदक हासिल किया है. फिट इंडिया कैंपेन में उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी अमित सिन्हा ने लोगों के लिए बड़ी मिसाल पेश की है. उत्तराखंड में एडीजी पुलिस के तौर पर कार्यरत अमित सिन्हा ने 12 से 16 जुलाई तक विशाखापट्टनम में आयोजित पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 में हिस्सा लिया. आईपीएस अमित सिन्हा को विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चुना गया है, जो 8 से 15 अक्टूबर 2023 तक मंगोलिया में आयोजित की जाएगी.

यह भी पढ़ें -  महंगाई मुद्दे पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो भड़के रामदेव- 'चुप हो ज्या, आगे पूछेगा तो ठीक नहीं होगा' वायरल हो रहा वीडियो
Back to top button