उत्तराखंड में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. उत्तरकाशी में रात करीब 1 बजकर 50 मिनट पर भूकंप से धरती हिली. धरती में कंपन महसूस होते ही लोग घरों से बाहर आ गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.1 मैग्नीट्यूड रही. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान माल की कोई हानि की खबर सामने नहीं आई है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई कम होने के चलते सिर्फ हल्के झटके महसूस किए गए. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप के झटके रात 10 बजकर 02 मिनट पर महसूस किए गए थे. हालांकि इसकी वजह से भी किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था.
Related Articles

पीएम मोदी पहुंचे माँ गंगा के शीतकालीन निवास मुखवा, उत्तराखंड में दो बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी
1 week ago

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान प्रतिशत में वृद्धि, शांतिपूर्ण मतदान की कोशिशों के बावजूद हंगामा और विवाद
January 23, 2025

रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू..1 की तलाश जारी
September 25, 2024