उत्तराखंड

हरिद्वार से गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, सैकड़ों युवाओं को विचारधारा से जोड़ने सहित हुए कई खुलासे

हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद आतंकी गिरोह के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दोनों संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है.

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हरिद्वार से गजवा-ए-हिंद आतंकी गिरोह के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए हैं. उत्तर प्रदेश एटीएस ने उत्तराखंड एसटीएफ की मदद से दोनों संदिग्ध आतंकियों को दबोचा है. उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस सूत्रों की बात मानें तो आतंकवादी त्योहारी सीजन में कोई बड़ी आतंकी घटना के फिराक में घूम रहे थे. गिरफ्तारी के बाद एटीएस आतंकवादियों को गुप्त स्थान पर पूछताछ करने के लिए ले गई है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एटीएस ने अभियान चलाकर पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली और उत्तराखंड से आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. 

यूपी एटीएस के हत्थे चढ़े आठ संदिग्ध आतंकियों में से एक बांग्लादेशी लंबे समय से हरिद्वार में रह रहा था. एक स्थानीय युवक लंबे समय से उसका दोस्त था. आशंका जताई जा रही है कि हरिद्वार के सैकड़ों युवाओं को ये अपनी विचारधारा से जोड़ चुके हैं. आशंका है कि ये दोनों यहां लंबे समय से कुछ स्थान विशेष से गजवा-ए-हिंद विचारधारा से युवाओं को जोड़ रहे थे. बताया जा रहा है कि इन्हें टेरर फंडिंग के जरिये बहुत सा पैसा भी मिल रहा था. इससे ये अपना स्थानीय मॉड्यूल तैयार कर रहे थे.  डीजीपी कुमार ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों के पुलिस कप्तान को विशेषतौर से सतर्क रहने के साथ ही सर्च अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही, किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी को इंटेलीजेंस एजेंसी को भी अलर्ट किया गया है.

यह भी पढ़ें -  अब घर बैठे ले सकते हैं 'पहाड़ी अंजीर' का स्वाद,  बेडू से बने उत्पाद की हुई लॉन्चिग
Back to top button