उत्तराखंड में दिन प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है. आज फिर ऐसे ही दर्दनाक हादसे की खबर उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है. यहां बाजपुर में रविवार देर रात बाइक व कार की भिड़ंत में मामा और भांजे की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वही इस दर्दनाक हादसे की खबर सुनते है मृतकों घर में कोहराम मचा हुआ है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक केलाखेडा निवासी इमरान (22), अपनी बहन रिजवाना, 35) भांजा अरहान (4), फिरासत (3) और भांजी ईदानूर (2) को रविवार की शाम मायके से ससुराल दोराहा छोड़ने जा रहा था. इसी दौरान रुद्रपुर हाईवे पर बाइक कार से टकरा गई.
हादसे में बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर जा गिरे। आस-पास के लोगों द्वारा तत्काल 108 एंबुलेंस से उन्हें सीएचसी बाजपुर लाया गया, जहां इमरान और अरहान को मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि रिजवाना, फिरासत और ईदानूर को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले ली है, जबकि चालक कार समेत फरार हो गया है. पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस चालक की तलाश में जुट गई है. आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहे इन्बोक्स उत्तराखंड से……….