उत्तराखंड में बारिश ने कहर बरपा रखा है. रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे किनारे एक रिजॉर्ट ढह गया. बड़ासू में स्थित छह कमरों का रिजॉर्ट एवं रेस्टारेंट देखते ही देखते धराशाई हो गया. जिस समय यह हादसा हुआ, उससे पहले ही वहां मौजूद लोगों को रिजॉर्ट और उसके रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया गया था. रिजॉर्ट की सुरक्षा दीवारें बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण रेस्टारेंट एवं रिजॉर्ट के छह कमरे जमींदोज हो गये. रिजॉर्ट के स्वामी अवतार सिंह ने बताया कि 18 जुलाई को क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण नीचे की ओर स्थित सुरक्षा दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई थी. नीचे बह रहे गदेरे में लगातार कटाव हो रहा था. इस कारण रिजॉर्ट भी कटाव क्षेत्र में आ गया और ध्वस्त हो गया. रिजॉर्ट के ठीक आगे से गुजर रहा केदारनाथ हाईवे का कुछ हिस्सा भी ढह गया है. इस कारण यहां भी वाहनों को आवाजाही करने में दिक्कतें हो रही हैं.
Related Articles

उत्तराखंड निकाय चुनाव: मतदान प्रतिशत में वृद्धि, शांतिपूर्ण मतदान की कोशिशों के बावजूद हंगामा और विवाद
January 23, 2025

रूद्रप्रयाग में भयावह सड़क हादसा: मंदाकिनी नदी में गिरी बोलेरो, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू..1 की तलाश जारी
September 25, 2024

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के उद्घाटन समारोह में B Praak देंगे लाइव परफॉर्मेंस, सभी मैचों में मिलेगी free entry
September 13, 2024