सफलता केवल ऊपर जाना नहीं मगर ऊपर रहकर भी जमीन से जुड़े रहने को कहते हैं. हल्द्वानी निवासी भारत के सबसे बड़े व्लॉगर सौरव जोशी आज की तारीख में खूब सफल हैं मगर उनके एक बयान ने हल्द्वानी और पूरे उत्तराखंड में माहौल गरम कर दिया है. “सौरव जोशी का कहना है कि हल्द्वानी और उत्तराखंड की पहचान उनसे है“. इससे पहले उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था. आपको बता दें की अब हमारे हल्द्वानी के वलॉगर भैया की ये विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग जमकर सौरव जोशी की खबर ले रहे हैं.
उनकी वीडियो वायरल होने के बाद कहीं लोगों ने उनको ट्रोल करते हुए वीडियोस बनाए हैं जिसमें बताया जा रहा है कि उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर पहले उत्तराखंड में था ही नहीं जब से सौरभ जोशी ने ब्लॉग बनाना स्टार्ट किया वह उत्तराखंड में शिफ्ट हो गया है. सौरव जोशी ने कहा कि, “मुझे अच्छा लगता है ये सोचकर कि लोग मेरी वजह से हल्द्वानी और उत्तराखंड को जानते और पहचानते हैं.” तब के बाद से अबतक फेसबुक व सभी जगह उनकी किरकिरी हो रही है. लोग सौरव जोशी से माफी मांगने तक की अपील कर रहे हैं. अमूमन तौर पर बड़े लोग कहते हैं कि हमारे शहर व प्रदेश से हमारी पहचान है. मगर सौरव ने इससे उल्टा बयान दिया है. जिसने उन्हें बुरी तरह से फंसा दिया है.